न्यूज़ डेस्क : द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बेहद लोकप्रिय और टैलेंटेड सिंगर्स – हर्षदीप कौर और रिचा शर्मा का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान ये दोनों सिंगर अपनी गायकी से मंच पर समा बांध देंगे। जहां हर्षदीप अपनी रियल लाइफ ‘रब ने बना दी जोड़ी‘ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएंगी, वहीं रिचा शर्मा भी अपने सिंगिंग करियर को लेकर कुछ अनसुने किस्से सुनाएंगी।
सपना के साथ एक हंसी–मजाक भरी चर्चा के दौरान दोनों हंस–हंसकर लोटपोट हो जाएंगी। इस मौके पर दर्शकों को दोनों मेहमानों के साथ होस्ट कपिल शर्मा की एक स्पेशल सिंगिंग परफॉर्मेंस देखने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा।
देखते रहिए द कपिल शर्मा शो इस वीकेंड रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
Comments are closed.