म्यूजिक मेस्ट्रो हिमेश रेशमिया की इंदौर में धमाकेदार परफॉमेन्स

 

इंदौर। पुणे, सूरत, अहमदाबाद, बड़ौदा, मेहसाणा, कोलकाता और जयपुर में “हैप्पी हार्डी और हीर” टूर  की शानदार सफलता के बाद अब सुपर हिट गायक संगीतकार रॉकस्टार हिमेश रेशमिया इंदौर शहर में धूम मचाई। व्हाइट वैगन इंटरटेनमेंट ने होटल सयाजी में शाम को यह धमाकेदार म्यूजिक कॉन्सर्ट होस्ट किया। “हैप्पी हार्डी और हीर” फिल्म 31 जनवरी 2020 को दुनिया भर में रिलीज़ की जा रही है।

 

यह फिल्म साल की सबसे बड़ी म्यूजिकल फिल्म है, जिसमें तीन किरदार हैप्पी, हार्डी और हीर की एक बहुत ही खूबसूरत प्रेम कहानी है। फिल्म की शूटिंग ब्रिटेन के खूबसूरत शहरों में हुई है पर ये तीनों दिल से पुरे भारतीय हैं और सच्चे प्यार की तलाश में हैं। इस फिल्म पहली बार म्यूजिक मेस्ट्रो हिमेश रेशमिया डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म में बेहद खूबसूरत अदाकारा सोनिया मान भी हैं।

 

हिमेश रेशमिया, फिल्म के निर्माता दीपशिखा देशमुख और सबिता माणकचंद के साथ म्यूजिक लेबल टिप्स ने फिल्म के ट्रेलर के पहले गानों को रिलीज करने की एक बहुत अलग रणनीति अपनाई, जिसका उन्हें दर्शकों की ओर से बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला। फिल्म के गीत ‘तेरी मेरी कहानी’ और ‘आशिकी में तेरी’ हिट ब्लॉकबस्टर बन चुके है इसलिए फिल्म की टीम ने व्हाइट वैगन इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर पूरे देश के 12 शहरों में इस फिल्म के गीतों को लेकर एक म्यूजिक टूर प्लान किया है, जिसके तहत इंदौर में हिमेश रेशमिया खुद परफॉर्म करने पहुचें।

 

हिमेश कहते हैं कि “मुझे नहीं लगता कि किसी और फिल्म ने कभी भी इस तरह की प्रमोशन स्ट्रेटजी का इस्तेमाल किया है। हमारे लिए भी यह केवल उन दर्शकों की वजह से संभव हुआ है, जिन्होंने हमारी फिल्म के संगीत को इतना लोकप्रिय बना दिया है कि इसके ट्रेलर को रिलीज होने से पहले ही हम इस म्यूजिक टूर को प्लान कर पाए। यह भी पहली बार होगा कि ट्रेलर किसी फिल्म की संगीत सफलता के बाद रिलीज किया जाएगा। मैं आभारी हूं कि दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का तहे दिल से इंतज़ार है। इंदौर के लोगों से मुझे हमेशा बहुत प्यार और प्रतिसाद मिला है। मैं भारत के अन्य सभी शहरों में भी आगामी संगीत समारोहों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”

 

फिल्म का ट्रेलर लांच की तारीख अभी नहीं बताई गई है पर इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। फिल्म के प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख और सबिता माणकचंद है। राका ने फिल्म को निर्देशित और कोरियोग्राफ किया है। “हैप्पी हार्डी और हीर’ दुनिया भर में 31 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी ।

Comments are closed.