न्यूज़ डेस्क : प्रतिबद्धता और समर्पण ही सफलता की चाबियां हैं, और टेलीविजन की खूबसूरत एक्ट्रेस रीम शेख यह बात भलीभांति जानती हैं कि परफेक्शन कितना महत्वपूर्ण होता है। ज़ी टीवी के शो ‘तुझसे है राब्ता‘ में कल्याणी के रोल में जमकर तारीफें हासिल कर रहीं रीम अपने आॅनस्क्रीन अवतार को बखूबी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
हाल ही में उन्हें इस शो के लिए सुपरस्टार और ‘धक धक गर्ल‘ माधुरी दीक्षित का आइकॉनिक गाना ‘हमको आजकल है‘ रिक्रिएट करना था। जब हमने इसकी एक झलक देखी तो हम इससे नजरें नहीं हटा पाए। पता चला है कि रीम ने सिर्फ आधे घंटे में इस गाने की रिहर्सल की और इसे परफेक्ट बनाया।
इस बारे में बताते हुए रीम ने कहा, ‘‘हमारा शेड्यूल बहुत व्यस्त होता है, इसलिए मुझे सिर्फ 30 मिनट में इस गाने की रिहर्सल करनी थी और यह बहुत चुनौतीपूर्ण था। माधुरीजी के एक्सप्रेशन्स देखने के लिए मैंने कई बार ओरिजिनल सॉन्ग का वीडियो देखा और मैंने सुनिश्चित किया कि मैं वो एक्सप्रेशन्स सही तरीके से प्रस्तुत कर सकूं। मैंने भी उसी तरह की साड़ी पहन रखी थी, जिसमें मेरी कमर नजर आए, इसलिए मैंने सारा दिन किसी भी तरह का तरल पेय नहीं लिया और सिर्फ फल खाए ताकि मेरा पेट सपाट और पतला नजर आ सके। उम्मीद है यह अच्छा बन पड़ा है और दर्शकों को मेरी परफॉर्मेंस पसंद आएगी।‘‘
इस एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर माधुरी दीक्षित के लिए खास संदेश भी दिया – ‘‘महान अदाकारा माधुरी दीक्षित नेने के लिए मेरा एक ट्रिब्यूट। मैं जानती हूं कि मैं उनकी प्रतिभा की बराबरी नहीं कर सकती, लेकिन ये हर लड़की का सपना होता है कि उनके गानों पर डांस करे। यहां मेरा भी एक सपना सच हुआ!‘‘
बहरहाल, हम भी हमारी प्यारी कल्याणी को इस अवतार में देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।
ज्यादा जानने के लिए देखिए ‘तुझसे है राब्ता‘, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8ः30 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर।
Comments are closed.