न्यूज़ डेस्क : मध्य प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार ने अपने आखिरी 34 महीनों में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को विज्ञापन देने पर 753 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए थे।
यह जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा में मंगलवार को कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में दिया।
उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2016 से 10 नवंबर 2018 तक शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली पूर्व भाजपा सरकार ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को विज्ञापन देने पर 753.57 करोड़ रुपए खर्च किए थे, जिसे जनसंपर्क विभाग एवं एक अन्य सरकारी एजेंसी ‘मध्य प्रदेश माध्यम’ द्वारा दिया गया था।
Comments are closed.