कर्नाटक की एचडी कुमारस्वामी के नेृतत्व वाली सरकार का इस्तीफा

न्यूज़ डेस्क : कर्नाटक की 14 महीने पुरानी एचडी कुमारस्वामी के नेृतत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार मंगलवार को विश्वासमत के बाद गिर गई। वोटिंग में कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में 99 जबकि विरोध में 105 वोट पड़े। कुमारस्वामी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

कुमारस्वामी सरकार का गठन 23 मई 2018 को हुआ था। कर्नाटक विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या 224 है। इनमें से सिर्फ 204 विधायक ही वोटिंग के समय मौजूद रहे। बागी 19 सदस्य कुमारस्वामी के आग्रह के बावजूद सदन से अनुपस्थित रहे।

इससे पूर्व, कर्नाटक विधानसभा में बहुमत को लेकर चली बहस के दौरान कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने सरकार बचाने के लिए काफी जद्दोजहद की थी। विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने गठबंधन सरकार को मंगलवार शाम छह बजे तक बहुमत साबित करने की मोहलत दी थी। 

 

येदियुरप्पा को मिलेगा न्योता :
विश्वासमत में विफल होने के बाद कुमारस्वामी ने राज्यपाल वजुभाई वाला को इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल वजुभाई वाला भाजपा के नेता बीएस येदियुरप्पा को सरकार गठन का निमंत्रण दे सकते हैं। 

 

सदन में विधायकों को खड़ा कर गिना : 
विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने विधायकों को अपनी सीट के पास खड़ा कर गिनती करवाई। अधिकारियों ने पहले सत्ता पक्ष के सदस्यों की गिनती की और फिर विपक्षी विधायकों को गिना गया। गौरतलब है कि 15 बागी विधायकों के इस्तीफे के बाद भी कांग्रेस और जेडीएस सरकार को बचाने के लिए पूरा जोर लगा रहे थे। कई दिनों से दोनों दल विश्वास मत प्रस्ताव को टालने की कोशिश में लगे हुए थे।

किस्मत मुझे यहां ले आई : कुमारस्वामी 
सरकार गिरने से पहले कुमारस्वामी ने भावुक भाषण देते हुए कहा कि मुझे पद का कोई लालच नहीं है। मैं राजनीति में नहीं आना चाहता था, लेकिन किस्मत मुझे यहां ले आई। उनके इस संबोधन को विदाई भाषण माना गया। उन्होंने कहा, ‘मैं बेहद भावुक व्यक्ति हूं। मैंने जब अपने खिलाफ रिपोर्ट्स देखीं तो सोचा कि क्या मुझे इस सब के बाद भी मुख्यमंत्री पद पर बने रहना चाहिए। 

 

Comments are closed.