इंदौर में नेत्रहीन बच्चो के लिए आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल का प्रिव्यू

इंदौर में नेत्रहीन बच्चो के लिए आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल का प्रिव्यू
अपनी नई पहल ZeeForAll के साथ चैनल ने औडिओ डिस्क्रीप्शन के साथ अपनी 15 अगस्त की वल्र्ड टेलिव्हिजन प्रीमिअर फिल्म दंगल के स्पेशल प्रिव्यू स्क्रीनिंग का महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ, इंदौर के लिए आयोजन किया है।

जब हम ईश्वर की आराधना करते है, रोते है, किसी को चूमते है या जब कोई सपना देखते है तब हमारी आंखे बंद क्यों  करते है? क्योकि जिंदगी में अक्सर बेहद खुबसूरत चीज को आँखों से देखा नहीं बल्कि दिल से महसूस किया जाता है  डेन्जेल वॉशिंग्टन

इंद©र, अगस्त 10ः भारत के उद्योग में अपनें पहले उपक्रम में ज़ी ने मजबूत कॉन्टेन्ट एवं प्रदौगिकी  उपक्रम हाथ में लिया है जिससे नेत्रहीन और श्रवण बाधित दर्शक को भी टेलिविजन के कॉन्टेन्ट का आनंद लेना मुमकिन होगा । ZeeForAll के अंतर्गत अपनी शारीरिक विकलांगताओं के कारण टेलिविजन के मनोरंजन का अनुभव न लेना मुमकिन न होनेवाल को भी ये मनोरंजन  उपलब्ध किया गया है।पिछले वर्ष की सबसे पसंदीदा फिल्म आमिर खान की दंगल के प्रीमिअर के साथ ये उपलब्ध होगा।

भारत की पहली सबसे बड़ी समन्वितमीडिया और मनोरंजन कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राईजेस लिमिटेड इस साल अपने 25 वर्ष पूरे कर रही है। ज़ी ने भारत के दर्शक को वैश्विक गुणवत्ता का मनोरंजन प्रदान करने का अपना वचन निरंतर पूरा किया है, अपने नेतृत्व से नाम हासिल किया है, अपने दर्शक और साझेदारी  के साथ दीर्घ समय तक रहनेवाले संबंध प्रस्थापित किये है और भारत एवं दुनियाभर में मनोरंजन उद्योग  के लिए सर्वोतम  कामकाज प्रस्थापित किया है।

इस स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2017 को ज़ी अपनें ब्रान्ड तत्त्वां को एक और कदम आगे ले जाते हुए भारतीय टेलिविजन के इतिहास में ZeeForAll के साथ अपने दर्शक को  एक्सेस सेवा प्रदान करनेवाली पहली ब्रॉडकास्टर बन रही है। ज़ी का पहला हिंदी मूवी चैनल ज़ीसिनेमा एसडी  ये पहला ऐसा हिंदी मूवी चैनल ह¨गा ज¨ आमिर खान का दंगल ये भारत का सबसे बडा ब्लॉकबस्टर मूवी प्रीमिअर नेत्रहीन दर्शक के लिए आॅडिओ डिस्क्रीप्शन के साथ मंगलवार, 15 अगस्त 2017 को  दोपहर 12 बजे करेगा। इस फिल्म ने भारत और दुनियाभर के दर्शको  को  इसकी अचूक स्क्रिप्ट और भारी परफॉर्मन्सेस के साथ बिल्कुल हिला दिया। इस में श्रवण बाधित दर्शक के लिए सबटाईटल्स भी होगे।

 

 

Comments are closed.