नैरोबी। केन्या का कहना है कि वह 2019 अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स (एफकोन) फाइनल्स की मेजबानी की पेशकश नहीं रखेगा। अफ्रीकी फुटबॉल कन्फेडरेशन (सीएएफ) ने कैमरून को अलग करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए नई प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सीएएफ के अधिकारियों ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए नई बोली प्रक्रिया शुरू की। कई जांचों के बाद टीमों ने यह बताया है कि कैमरून को अब भी कई गंभीर संगठनात्मक मुद्दों को संबोधित करना है।
सीएएफ के अध्यक्ष अहमद अहमद ने कहा, “इस बात को ध्यान में रखते हुए कि सीएएफ की संविदात्मक प्रतिबद्धताओं के कारण टूर्नामेंट का एक सरल स्थगन असंभव है। ऐसे में सीएएफ की कार्यकारी समिति ने यह फैसला लिया है कि 2019 अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स का आयोजन कैमरून में नहीं होगा। ऐसे में केन्या फुटबाल महासंघ (एफकेएफ) के चेयरमैन निक वेंडवा ने कहा कि केन्या इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश नहीं करेगा।
Comments are closed.