मुंबई । वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कोल इंडिया का मुनाफा 61 फीसदी बढ़कर 3,786 करोड़ रुपए हो गया है, जो वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में 2,350 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कोल इंडिया की आय 26 फीसदी बढ़कर 24,260 करोड़ रुपए रही है।
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 19,161 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 3,521.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,732.5 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में कोल इंडिया का एबिटडा मार्जिन 18.4 फीसदी से बढ़कर 23.6 फीसदी रहा है।
कोल इंडिया के मुताबिक सालाना आधार पर पहली तिमाही में कोयले का उत्पादन 11.88 करोड़ टन से बढ़कर 13.69 करोड़ टन रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में कोयले की ढुलाई 13.74 करोड़ टन से बढ़कर 15.35 करोड़ टन रही है।
Comments are closed.