राज्य शालेय खेल स्पर्धा का रंगारंग शुभांरभ

इन्दौर । जिला शिक्षा विभाग द्वारा आज से कराते, खो-खो तथा साफ्टबॉल स्पर्धा का शुभारंभ मॉं कंनकेश्वरी देवी विद्या विहार स्कूल में हुआ। शुभारंभ के पूर्व भव्य रैली भी निकाली गई, जिसमें स्पर्धा में भाग ले रहे खिलाड़ियों के साथ शहर के अन्य विद्यालयो के विद्यार्थी भी शामिल थे।

जगह-जगह 5000 खिलाड़‍ियों की इस भव्य रैली का स्वागत भी हुआ। रैली में खिलाडी विभिन्न संदेश लेकर भी चल रहे थे। स्पर्धा का रंगारंग शुभांरभ समारोह म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, एमआईसी सदस्य चंदूराव शिंदे, रतन गंभीर, आर के पालीवाल व प्राचार्य एन.पी. तिवारी के आतिथ्य में किया गया।

विभिन्न खेल संगठनो की ओर से महेन्द्र मेराल, राकेश चौधरी, विक्रांत आखरे, अनिल गौड, अजय शुक्ला मौजूद थे। संचालन विनय यादव ने किया तथा आभार जिला शालेय खेल अधिकारी श्रीमती रश्मि रश्मि दीक्षित ने माना। इन तीनों स्पर्धाओं के मुकाबले शुक्रवार से प्रारंभ होगे।

कराते स्पर्धा 14, 17 व 19 वर्ष आयु समूह में आयोजित की जा रही है। सॉफ्टबाल में 17 व 19 वर्ष समूह में मुकाबले होगें, जबकि खो-खो 19 वर्ष आयु समूह में हो रही है। इन तीनों ही स्पर्धाओ मे बालक के साथ बालिका वर्ग के भी मुकाबंले खेले जाएगे।

Comments are closed.