नई दिल्ली । व्हाट्सएप के भारत में सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। इस बात से यह अंदाजा लगया जा सकता है की भारतीय यूजर्स की जिंदगी में व्हाट्सएप की कितनी एहमियत है। लेकिन व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए भी इंटरनेट की जरुरत पड़ती है। एक ऐसी ट्रिक या जरिया भी है जिससे यूजर्स बिना इंटरनेट के भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कई बार हमे कुछ जरुरी मीडिया फाइल्स या वीडियो भेजने होते है लेकिन इंटरनेट ना होने के कारण हम भेज नहीं पाते। ऐसे में यह ट्रिक आपके काम आ सकती है। हालांकि, इस ट्रिक में कई ताम-झाम भी है।
– इसके लिए चैट सिम का उपयोग करें, ये एक सिम कार्ड होता है कोई एप नहीं।
– दरअसल चैट सिम वह कार्ड है जो यूजर को मैसेजिंग एप्स जैसे- व्हाट्स एप, वीचैट, मैसेंजर और हाइक इत्यादि बिना इंटरनेट कनेक्शन के इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।
– अमेजन इंडिया पर यह 1999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसकी वैलिडिटी 1 साल की है। आगे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास फिर से रिचार्ज करने का विकल्प मौजूद रहता है।
– चैटसिम लगभग 150 देशों में काम करता है और अच्छी बात यह है कि इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ता।
Comments are closed.