नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित आप सरकार के 14 फरवरी को तीन साल पूरा होने के मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय माकन और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ उसकी कथितनाकामियों का खुलासा करेंगी.
कांग्रेस सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. दरअसल, आप के 20 विधायकों को राष्ट्रपति द्वारा अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उपचुनाव की संभावना जताई जा रही है और इसी वजह ने दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एकजुट हो रहे हैं. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘माकन ने हाल ही में शीला से उनके निजामुद्दीन स्थित आवास में मुलाकात की थी और पूर्व मुख्यमंत्री ने दिल्ली में उपचुनाव होने की स्थिति में उनके साथ प्रचार करने पर सहमति जताई थी.’’
माकन ने यह भी कहा कि वह दिल्ली कांग्रेस में शीला की और अधिक सक्रिय भूमिका का अनुरोध करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम दिल्ली का गौरव फिर से हासिल करने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.’’
Comments are closed.