देशभक्ति के रंगों में सजा हुआ एम पी गॉट टैलेंट का ग्रेंड फिनाले हुआ

देशभक्ति के रंगों में सजा हुआ एम पी गॉट टैलेंट का ग्रेंड फिनाले हुआ सम्पन्न l ग्रैंड फिनाले में श्री जयसिंह जैन के साथ ही कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ के द्वारा आयोजित किया गया था यह एम पी गॉट टैलेंट। उड़ी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दी गई विशेष प्रस्तुति l 

इंदौर:- गणतंत्र दिवस के दो दिन बाद भी शहर में एम पी गॉट टैलेंट के आयोजन ने देशभक्ति का उत्साह जारी रहा। जहां हर प्रतियोगी देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था। अखिल भारतीय श्वेताम्बर जैन महिला संघ द्वारा आयोजित एमपी गॉट टैलेंट का ग्रैंड फिनाले रविवार 28 जनवरी को बास्केटबॉल परिसर में सम्पन्न हुआ। जिसमें 21 फाइनलिस्ट ने भाग लिया। इस प्रोग्राम की सबसे खास बात यह थी कि पूरा प्रोग्राम राष्ट्र भक्ति की थीम पर आयोजित हुआ। जिसमे सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय वेषभूषा धारण कर रखी थी। ज्ञात है कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी, जिसमे एक 5 से 14 वर्ष एवं दूसरी 15 वर्ष से ऊपर के वर्ग में थी।

 

मीले सुर मेरा तुम्हारा,  ये जो देश है मेरा, रंग दे बसंती, रघुपति राघव राजा राम, भारत हमको जान से प्यारा है, ऐ मेरे वतन के लोगो, ये मेरा इंडिया, देश रंगीला आदि गानो पर प्रस्तुति दी गई। पुरुस्कारों के मुख्य प्रायोजक थे जय सिंह जैन व टीना जैन। दर्शकों के लिए तंबोला खेल का भी आयोजन किया गया था जिसमे उन्होंने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।रविवार 28 जनवरी को हुए ग्रैंड फिनाले में श्री जयसिंह जैन के साथ ही कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। अतिथि एवं जज के रूप में राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्व विद्यालय कि कुलपति डॉ लवली शर्मा उपस्थित थी। आयोजन में उड़ी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विशेष प्रस्तुति दी गई।अध्यक्ष हेमा बागरेचा ने बताया कि राष्ट्रीय थीम पर आयोजित एम पी गॉट टैलेंट प्रोग्राम सम्पूर्ण रूप से सफल आयोजन रहा। निश्चित रूप से इस प्रोग्राम के माध्यम से कई प्रतिभाओं को देश विदेश में अपनी पहुंच बनाने का अवसर मिला है।

आने वाले समय में प्रदेश का टैलेंट देश के कई क्षेत्रों में अपनी जगह बनाएगा। संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन ने बताया कि एम पी गॉट टैलेंट में अपना टैलेंट दिखाने के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, सतना, देवास, उज्जैन जैसे कई बड़े शहरों के साथ ही छोटे शहरों के प्रतियोगियों ने भी हिस्सा लिया था। चयनित प्रतियोगियों ने उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, जिसके की हजारों लोग साक्षी बने। हमे पूर्ण विश्वास है कि यहां पधारे सभी सम्माननियों को यह आयोजन अच्छा लगा होगा और आने वाले समय में हम इस तरह के कई आयोजन करते रहेंगे। विनर्स के नामसींगिंग जूनियर 5- 14 वर्ष   – ईशु पाठक डांसिंग जूनियर  5- 14 वर्ष – कृतिका तोमर सींगिंग सीनियर  15 वर्ष से ऊपर – आकांक्षा सिंह डांसिंग सीनियर 15 वर्ष से ऊपर – जय जैन

 

 

Comments are closed.