5 दिनों को तेजी शुक्रवार को टूटी, सेंसेक्स 155 अंक गिरकर बंद

मुंबई ।  मुंबई बाजार की पिछले 5 दिनों की तेजी पर कारोबार के अंतिम दिन शुक्रवार को ब्रेक लग गया। पिछले पांच दिनों की रिकॉर्ड स्तर को छू रहे सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। शुक्रवार को बाजार में मुनाफावसूली के चलते गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार के कारोबार में निफ्टी ने 11,419.65 तक गोता लगाया था जबकि सेंसेक्स 37,815.75 तक टूटा था।

अंत में निफ्टी 11,430 के पास बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा टूटा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 155 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 37,869 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 41 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 11,429.5 के स्तर पर बंद हुआ है। आज पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में जमकर बिकवाली हुई है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 28,124 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स, आईटी, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में खरीदारी दिखी है।

शुक्रवार को के कारोबार में दिग्गज शेयरों में एसबीआई,गेल,सन फार्मा, टाटामोटर्स, वेदांता और पावर ग्रिड 4.1-1.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, एचपीसीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटो, टीसीएस, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक 5.7-0.7 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यूनियन बैंक और टाटा कम्युनिकेशंस 6.25-3.6 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बर्जर पेंट्स, एसजेवीएन,एक्साइड इंडस्ट्रीज,आईआईएफएल होल्डिंग्स और सीजी कंज्यूमर 4.5-2.2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में स्किपर, जेटीईकेटी इंडिया,प्रीमियर एक्सप्लोसिव, मनाली पेट्रो और हेल्थकेयर ग्लोबल 12.6-8.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में डेन नेटवर्क्स,63 मूंस टेक, बीएफ इन्वेस्टमेंट, शिल्पा और जेबी केमिकल्स 19.8-8.7 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

Comments are closed.