नई दिल्ली । ट्रेनों की स्पीड पर भी अब फॉग का असर भी दिखने लगा है। दिल्ली के साथ फरीदाबाद, गाजियाबाद, पलवल, रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को सुबह 5 से 9 बजे तक फॉग छाया रहा, जिससे कई ट्रेनों की गति कम हो गई। यहां फॉग के कारण ट्रेन कई घंटे तक लेट चल रही थी, जिससे पैसेंजर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, फॉग से ट्रेनों की स्पीड कम हो गई है। 41 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि कई ट्रेनों का समय बदला गया है। ट्रेनों के लेट चलने का खामियाजा पैसेंजर को भुगतना पड़ रहा है।
41 trains arriving late in #Delhi area due to fog/smog conditions, nine rescheduled and 10 cancelled
— ANI (@ANI) November 9, 2017
News Source: jagran.com
Comments are closed.