कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,9 मई । पाकिस्तान की जमीन से उठी एक और जंग की चिंगारी को भारत ने आज आसमान में ही खाक कर दिया। भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM) ने आज शाम पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित सारगोधा एयरबेस से उड़ान भरते ही एक F-16 सुपरसोनिक फाइटर जेट को मार गिराया। यह वही F-16 है जिसे पाकिस्तान वर्षों से अपने सबसे अहम हथियार के रूप में गिनता रहा है — और आज वह एक भारतीय मिसाइल के सामने ध्वस्त होकर ज़मीन चाट रहा है।
इस घटना ने दोनों देशों के बीच पहले से चल रहे तनाव को और उबाल पर ला दिया है। यह वही समय है जब पाकिस्तान ने जम्मू क्षेत्र को निशाना बनाने की कोशिश करते हुए ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था, जिसे भारत की एंटी-यूएएस ग्रिड ने नाकाम कर दिया था।
पाकिस्तानी वायुसेना के बेड़े का यह आधुनिक अमेरिकी लड़ाकू विमान जैसे ही सारगोधा से उड़ा, भारतीय वायुसेना की निगरानी प्रणाली ने उसे तुरंत ट्रैक किया। चंद मिनटों में भारतीय SAM सिस्टम ने सटीक निशाना साधते हुए उसे ध्वस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट के बाद विमान जलता हुआ ज़मीन पर गिरा और पूरी तरह नष्ट हो गया।
यह पहली बार है जब 2019 के बालाकोट हमले के बाद भारतीय सेना ने एक और F-16 को मार गिराया है। तब विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने हवाई संघर्ष में पाकिस्तानी जेट को गिराकर इतिहास रचा था।
वर्तमान घटनाक्रम ने 1971 के युद्ध के बाद सबसे बड़े सैन्य तनाव को जन्म दिया है। जम्मू-कश्मीर के RS पुरा, अरनिया, सांबा, हीरानगर और पठानकोट जैसे क्षेत्रों में पाकिस्तान भारी गोलीबारी कर रहा है। सरहदी इलाकों में ब्लैकआउट लागू है, चंडीगढ़ और मोहाली में साइरन बजाए जा रहे हैं, दुकानें बंद और लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को पूरी तरह पंगु करने के लिए HARPY ड्रोन और S-400 मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल किया। लाहौर के पास एक एयर डिफेंस रडार को सटीक हमले में ध्वस्त कर दिया गया है।
बीती रात पाकिस्तान ने श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, भुज और राजस्थान के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन हर बार उसे भारतीय सुरक्षा कवच ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत के पास अब केवल संयम नहीं, शक्ति और सटीकता भी है।
“अब शब्द नहीं, सर्जिकल और सामरिक वार जवाब देंगे।”
यह नया भारत है — जो सहता है, पर जब चलता है, तो दुश्मन की रेखाएं इतिहास में बदल देता है।
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Comments are closed.