रेलवे भी शुरु करेगी “GIVE IT UP”

गैस सब्सिडी की तरह ट्रेन टिकट्स पर भी GIVE IT UP योजना लागु करने का प्लान l 

नई दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु अगले हफ्ते रेल टिकट्स पर मिल रही सब्सिडी को छोडने के योजना की घोषणा कर सकते है l रेलवे बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक रेल मंत्रालय गैस की तरह रेल टिकट पर भी सब्सिडी छोडने का ऑप्शन देने की तैययारी कर रही है l 

अभी रेलवे के पप्रत्येक टिकट पर 43% सब्सिडी होती है जिससे सरकार को हर साल 36, 000 करोड का बोझ झेलना पड़ता है l 

सरकार को यह आईडिया फरीदाबाद के अवतार कृष्णा खेर ने दिया , जिन्होने टिकट खरीदने के बाद रेल मंत्रालय को सब्सिडी के 950 का चेक भेजते हुए एक पत्र लिखा की मे सक्षम हु और मे बिना सब्सिडी के टिकट खरीद सकता हु l साथ ही उन्होने सरकार को सुझाव दिया की कुए नहीं सरकार रेल टिकट्स पर भी सब्सिडी छोडने का ऑप्शन दी जिस से सक्षम लोग सब्सिडी छोड़ का विचार कर सके l 

Comments are closed.