मेरठ में मचा हड़कंप: लेडी सब-इंस्पेक्टर बर्खास्त, घूस लेने पर कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा!

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,5 मई ।
कानून की रक्षा की शपथ लेने वाली महिला सब-इंस्पेक्टर खुद ही कानून तोड़ते पकड़ी गईं! मेरठ पुलिस विभाग में एक बड़ा धमाका तब हुआ जब एक लेडी सब-इंस्पेक्टर को घूसखोरी के मामले में दोषी ठहराकर न सिर्फ बर्खास्त किया गया, बल्कि कोर्ट ने उसे पूरे सात साल की सजा भी सुना दी।

मामला कुछ समय पहले का है, जब इस महिला अफसर पर एक केस को रफा-दफा करने के बदले मोटी रकम मांगने का आरोप लगा था। पीड़ित ने सारी बातचीत रिकॉर्ड कर ली और जब सबूतों के साथ मामला कोर्ट तक पहुंचा, तो पर्दा उठ गया एक शर्मनाक सच पर।

जांच में यह साबित हुआ कि सब-इंस्पेक्टर ने न सिर्फ रिश्वत ली, बल्कि विभागीय जांच में गवाही और दस्तावेजों से छेड़छाड़ की कोशिश भी की। लेकिन न्याय की आंखें न अंधी होती हैं, न सोती हैं — कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा, “जिस पर भरोसे का जिम्मा था, उसने ही भरोसे की हत्या की है।”

मेरठ के पुलिस मुख्यालय से जब बर्खास्तगी का आदेश जारी हुआ, तो कई अफसरों की पेशानी पर बल आ गया। कहा जा रहा है कि इस फैसले से पुलिस विभाग के कई अन्य ‘संदिग्ध’ अफसरों की नींद उड़ गई है। अब हर किसी पर नजर रखने की तैयारी है — चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पुलिस अफसर का आचरण समाज के लिए उदाहरण होना चाहिए, न कि शर्मिंदगी का कारण। इस लेडी सब-इंस्पेक्टर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 7 साल की कठोर सजा और जुर्माना दोनों सुनाया गया है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं –
“आम आदमी का हक दिलाने वाली पुलिस अगर खुद रिश्वत के दलदल में फंसी है, तो फिर इंसाफ की उम्मीद किससे करें?”

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

Comments are closed.