मई 2, 2025: चुराचांदपुर, मणिपुर। मणिपुर में दो वर्ष पूर्व भड़की जातीय हिंसा की बरसी के अवसर पर जोमी स्टूडेंट्स फेडरेशन (ZSF) और कूकी स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (KSO) ने 3 मई को राज्य के कुछ क्षेत्रों में बंद का आह्वान किया है। इन संगठनों ने आमजन से अपील की है कि वे इस दिन सभी शैक्षणिक संस्थानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखते हुए मौन धारण करें, ताकि संघर्ष में जान गंवाने वाले लोगों की स्मृति को सम्मान प्रदान किया जा सके।
आयोजकों ने बताया कि 3 मई, 2025 को उस भयावह दिन की दूसरी वर्षगांठ है, जब राज्य में जातीय तनाव ने हिंसक रूप ले लिया था। इस अवसर पर चुराचांदपुर जिला मुख्यालय स्थित ‘शहीद स्मृति स्थल’ पर सामूहिक प्रार्थना और ‘वॉल ऑफ रिमेम्ब्रेंस’ पर सार्वजनिक सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है।
छात्र संगठनों ने यह भी आग्रह किया है कि प्रत्येक नागरिक अपने-अपने आवास पर काले झंडे फहराएं, ताकि यह दिन शोक, एकजुटता और न्याय की प्रतीक्षा का प्रतीक बन सके।
यह शांतिपूर्ण बंद न केवल शोक का प्रतीक है, बल्कि राज्य शासन और प्रशासन के लिए यह एक सांकेतिक संदेश भी है कि पीड़ित समुदाय आज भी न्याय और समाधान की प्रतीक्षा कर रहा है।
Comments are closed.