भारत का पाकिस्तान को कड़ा संदेश: संघर्ष-विराम उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई,सेना को निर्देश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा 

नई दिल्ली, 11 मई:  शाम 5 बजे से संघर्षविराम पर भारत और पाकिस्तान की सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने पलटी मारी .इससे भारत नाराज़ हैं .भारत ने कहा हैं कि पाकिस्तान ने ड्रोन भेजकर और जम्मू-कश्मीर में धमाके करके समझौते की धज्जियाँ उड़ाई हैं।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी  ने शनिवार देर रात  मीडिया से मुखातिब हुए .उन्होंने  पाकिस्तान के  उस  हरकत को   अक्षम्य अपराध बताया और सीजफायर  के करार पालन नहीं करना एक  बेहद गंभीर मसला हैं .श्री मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ  भारतीय सशस्त्र बलों को पूरी सतर्कता बरतने और हर उकसावे का सख्ती से जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।

मिस्री ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच हुई सहमति का  पाकिस्बातान द्रवारा बार -बार उल्लंघन किया गया है। हम पाकिस्तान से अपेक्षा करते हैं कि वह इन उल्लंघनों को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करे और हालात को जिम्मेदारी से संभाले।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तनाव घटाने के लिए यह संघर्षविराम एक अहम पहल माना जा रहा था। लेकिन पाकिस्तानी ड्रोन और भारतीय सीमा में हुए धमाकों ने हालात को फिर से तनावपूर्ण बना दिया है।

विदेश सचिव ने कहा कि भारत की सेनाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) पर पूरी मुस्तैदी से निगरानी कर रही हैं और किसी भी आक्रामक कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया जाएगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!


Comments are closed.