भारतीय पत्रकार मिताली मुखर्जी को रॉयटर्स इंस्टीट्यूट ऑफ द स्टडी ऑफ जर्नलिज्म की नई डायरेक्टर नियुक्त किया गया, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने की घोषणा
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
समग्र समाचार सेवा
ऑक्सफोर्ड, 8 मई 2025 : भारतीय पत्रकार मिताली मुखर्जी को प्रतिष्ठित रॉयटर्स इंस्टीट्यूट ऑफ द स्टडी ऑफ जर्नलिज्म (RISJ) की नई निदेशक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। वह रासमस नीलसन की जगह लेंगी, जिन्होंने अक्टूबर 2024 में पद से इस्तीफा दे दिया था।
इस नियुक्ति की घोषणा इंस्टीट्यूट की स्टीयरिंग कमिटी के चेयरमैन एलेन रसब्रिजर ने एक बयान में की। उन्होंने मुखर्जी के दो कार्यकालों के दौरान बतौर कार्यवाहक निदेशक उनके प्रदर्शन को “उत्कृष्ट” बताया और कहा कि उनके पास संस्थान के अगले चरण के लिए “स्पष्ट और प्रभावशाली दृष्टि” है।
रसब्रिजर ने कहा, “रॉयटर्स इंस्टीट्यूट हमेशा पत्रकारिता के भविष्य पर अकादमिक अनुसंधान और पेशेवर क्षेत्र के बीच सेतु बनने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था। उनका निदेशक बनना ऐसे समय में हुआ है जब पत्रकारिता एक बड़े खतरे और असाधारण परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। इस परिवर्तन में संस्थान की भूमिका अनूठी होगी और यह इससे बेहतर हाथों में नहीं हो सकता था।”
मिताली मुखर्जी, जिन्हें प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है, सितंबर 2022 से RISJ के जर्नलिस्ट प्रोग्राम्स का नेतृत्व कर रही थीं और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों तथा आयोजनों में संस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
मुखर्जी ने अपने बयान में संस्थान के मुख्य मिशन पर जोर दिया: “हमारा मुख्य उद्देश्य विश्वभर में पत्रकारिता के भविष्य का शोध, विमर्श और जुड़ाव के माध्यम से अन्वेषण करना है। मैं राजनीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग, थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन और इंडस्ट्री पार्टनर्स के साथ मिलकर हमारी उपलब्धियों और मिशन को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हूं।”
वर्तमान वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच, उन्होंने संस्थान की अंतरराष्ट्रीय पहुंच और प्रभाव को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यवाहक निदेशक के रूप में अपने नेतृत्व में, मुखर्जी ने संस्थान के फ्लैगशिप फेलोशिप प्रोग्राम के लिए नए प्रायोजकों को जोड़ा और ऑक्सफोर्ड क्लाइमेट जर्नलिज्म नेटवर्क के लिए फंडिंग सुनिश्चित की। उन्हें कई प्रतिष्ठित फेलोशिप भी प्राप्त हुई हैं, जिनमें 2020 की चेवेनिंग साउथ एशिया जर्नलिज्म फेलोशिप, 2019 की रैसिना एशियन फोरम फॉर ग्लोबल गवर्नेंस यंग फेलो और 2017 की ऑस्ट्रेलिया इंडिया यूथ डायलॉग फेलोशिप शामिल हैं। 2020 में, उनके बिजनेस जर्नलिज्म को भारत में दो रेड इंक अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया था।
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Comments are closed.