पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के तीन ‘अमृत भारत’ रेलवे स्टेशनों का किया वर्चुअल उद्घाटन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा 

कोलकाता ,22 मई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों – पानागढ़, कल्याणी घोषपारा और जॉयचंडी पहाड़ – का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। ये स्टेशन केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए हैं।

यह उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा राजस्थान के बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किया गया, जिसमें देशभर के कुल 103 स्टेशनों को एक साथ जनता को समर्पित किया गया।

पश्चिम बंगाल में कुल 100 रेलवे स्टेशनों को इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत पुनर्विकास के लिए चुना गया है, जिनमें से इन तीन स्टेशनों का नवीनीकरण पूर्ण हो चुका है।

पानागढ़ और कल्याणी घोषपारा स्टेशन पूर्व रेलवे के अंतर्गत आते हैं, जबकि जॉयचंडी पहाड़ स्टेशन दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन है। उल्लेखनीय है कि दोनों रेल ज़ोन का मुख्यालय कोलकाता में स्थित है।

नए रूप में तैयार हुए इन स्टेशनों में यात्री सुविधाओं को व्यापक रूप से बढ़ाया गया है। स्टेशनों को आधुनिक डिज़ाइन, डिजिटल सूचना पैनल, आरामदायक प्रतीक्षालय, स्वच्छता सेवाएं, और बेहतर रोशनी व्यवस्था से लैस किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य देशभर के स्टेशनों को न केवल बुनियादी सुविधाओं से युक्त करना है, बल्कि उन्हें यात्री अनुभव के लिहाज़ से भी विश्वस्तरीय बनाना है।

यह पहल केंद्र सरकार की ‘न्यू इंडिया’ सोच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जा रही है, जो रेलवे के आधुनिकीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन अवसर पर कहा, “रेलवे स्टेशन अब केवल यात्रा का पड़ाव नहीं, बल्कि विकास के केंद्र बन रहे हैं।”

इस पहल से पश्चिम बंगाल में न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

Comments are closed.