समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 मई 2025। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की मृत्यु पर अमेरिका ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने गुरुवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर बातचीत की और पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।
इस भावनात्मक वार्ता के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान की भूमिका पर प्रश्न उठाते हुए कहा, “पाकिस्तान एक दुष्ट राष्ट्र के रूप में सामने आया है, जो वैश्विक आतंकवाद को हवा दे रहा है और दक्षिण एशिया में स्थिरता को खतरे में डाल रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इन अमानवीय कृत्यों की स्पष्ट और सामूहिक निंदा करनी चाहिए।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और भारत को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है। हम आतंकवाद के विरुद्ध भारत के प्रयासों का समर्थन करते हैं।”
इस हमले ने जहां एक ओर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, वहीं वैश्विक मंच पर भी पाकिस्तान की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ितों के परिवारों के लिए यह क्षण अत्यंत पीड़ादायक है, परंतु भारत की कूटनीतिक और सैन्य दृढ़ता यह संकेत देती है कि ऐसे हमलों को न तो भुलाया जाएगा और न ही माफ किया जाएगा।
Comments are closed.