कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,7 मई । पहलगाम आतंकी हमले का जवाब अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है — ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए भारत ने आतंक के अड्डों पर ऐसा कहर बरपाया कि दुश्मन भी दहल उठा। इस निर्णायक मिशन के बाद देश को उस शौर्य की झलक मिली जिसने न्याय को अंजाम तक पहुँचाया। इस मिशन की जानकारी साझा करने के लिए मंच पर मौजूद थीं भारतीय वायुसेना की जांबाज़ अफसर विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिन्होंने देश को गर्व से भर दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दृढ़ स्वर में कहा,
“ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए चलाया गया। इस अभियान में नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर सफलतापूर्वक नष्ट किया गया। इन स्थानों का चयन अत्यंत सावधानी से किया गया ताकि किसी भी नागरिक संरचना को नुकसान न पहुँचे और एक भी निर्दोष जान न जाए।”
व्योमिका सिंह, भारतीय वायुसेना की वो नायिका हैं जिनकी उड़ान सिर्फ हेलिकॉप्टरों तक सीमित नहीं, बल्कि साहस, समर्पण और सेवा भावना तक फैली हुई है। 18 दिसंबर 2004 को शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के 21वें बैच में शामिल होकर उन्होंने वायुसेना में उड़ान भरी। प्रशिक्षित हेलिकॉप्टर पायलट के तौर पर उन्होंने विशेष रूप से चेतक हेलिकॉप्टर उड़ाए हैं, जिन्हें आपदा राहत और रेस्क्यू मिशनों में बेहद अहम माना जाता है।
विंग कमांडर सिंह की मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान 18 दिसंबर 2017 को उनके विंग कमांडर पद पर प्रमोशन के रूप में हुआ, जब उन्होंने अपनी सेवा के 13 वर्ष पूरे किए। वे उन महिलाओं में से हैं जो आज भारतीय सशस्त्र बलों में बढ़ती महिला भागीदारी का सशक्त उदाहरण बन चुकी हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी — यह एक स्पष्ट संदेश था कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले का मुँहतोड़ जवाब देगा, और वो भी सटीक, संयमित और न्यायसंगत तरीके से। नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिस प्रकार इस मिशन को अंजाम दिया गया, वह भारतीय सैन्य कौशल की ऊँचाइयों को दर्शाता है।
इस मिशन के केंद्र में रहीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिनका नेतृत्व और साहस आने वाली पीढ़ियों की प्रेरणा बनेगा। उन्होंने सिद्ध कर दिया कि जब महिला अधिकारी मोर्चा संभालती हैं, तो सिर्फ सीमा ही नहीं, सोच भी बदलती है।
न्याय मिल चुका है, लेकिन यह कहानी अभी जारी है। यह देश अब जाग चुका है — और दुश्मन को पता चल चुका है कि भारत अब चुप नहीं रहेगा।
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Comments are closed.