नूरखान, मुरीद, चकवाल और रफीकी… भारत के निशाने पर PAK के वो एयरबेस, जो बन चुके हैं जंग का मैदान!

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,10 मई ।
पाकिस्तान के दिल में अब डर की दस्तक सुनाई दे रही है। भारत की नई रणनीति, नए तेवर और नई तकनीक ने दुश्मन के सबसे सुरक्षित समझे जाने वाले ठिकानों को भी हिला कर रख दिया है। जी हां, बात हो रही है पाकिस्तान के अहम एयरबेस — नूरखान, मुरीद, चकवाल और रफीकी की — जिन्हें भारत ने अपने रडार पर ले लिया है। और अब ये एयरबेस, भारत के अग्नि-संकल्प के आगे कमज़ोर नज़र आने लगे हैं।

  1. नूरखान एयरबेस (Rawalpindi)
    पाकिस्तान वायुसेना का सबसे प्रतिष्ठित एयरबेस, जहां से VIP मूवमेंट और कई खुफिया मिशन ऑपरेट होते हैं। एक तरह से ISI और PAF की नज़र का तारा। लेकिन अब भारत की मिसाइल और ड्रोन निगाहें इसपर हैं।

  2. मुरीद एयरबेस (Punjab, PAK)
    यहां से लड़ाकू विमानों का प्रशिक्षण होता है। लेकिन हालिया सैटेलाइट इमेज और भारतीय सर्विलांस से संकेत हैं कि यहां से आतंकी गतिविधियों को भी हवा दी जाती रही है। भारत की चेतावनी अब सीधी कार्रवाई में बदल रही है।

  3. चकवाल एयर इंस्टॉलेशन
    सामान्य रूप से ‘कम प्रोफाइल’ समझे जाने वाला यह क्षेत्र, अब भारत के लिए एक रणनीतिक टारगेट बन गया है। सूत्रों की मानें तो यहां हथियारों का ज़खीरा छिपाया गया है — और अब यह ज़खीरा खतरे में है।

  4. रफीकी एयरबेस (Sargodha)
    पाकिस्तान का एक प्रमुख फाइटर जेट बेस, जहां JF-17 जैसे विमान तैनात हैं। लेकिन अब रफीकी भारत के रडार पर है। और खबरें हैं कि भारत की नई ‘डिप एक्टिवेशन’ रणनीति के तहत इस बेस को “ब्लाइंड” करने की तैयारी है।

भारत अब सिर्फ डिफेंसिव नहीं, बल्कि प्रो-एक्टिव डिफेंस की राह पर है। पाकिस्तान की तरफ से बढ़ते UAV (ड्रोन), घुसपैठ और आतंकी लॉजिस्टिक मूवमेंट के पीछे इन एयरबेस की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए भारतीय खुफिया एजेंसियों और मिलिट्री कमांड ने इन्हें टैक्टिकल हिट लिस्ट में डाल दिया है।

भारत ने साफ कर दिया है — शांति चाहो तो हम सबसे पहले हैं, लेकिन शरारत करोगे तो Striker ड्रोन, सर्जिकल ऑपरेशन और सेटेलाइट-गाइडेड अटैक से जवाब आएगा, वो भी आपके सबसे गहरे अड्डों पर। अब ये एयरबेस महज रनवे नहीं रहे, ये भारत की रणनीतिक चेतावनी के निशान बन गए हैं।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!


Comments are closed.