जल उठा मध्य प्रदेश : 200 गाडियों मे आग और बालाघाट पटाखा फैक्ट्री मे आग

कल पूरा प्रदेश जल रहा था और प्रशासन मूक दर्शक बन के देख रहा था l कल जहा  लगभग 200 गाड़िया आंदोलनकारियो ने जला दिया सरकारी अधिकारियो  को मारा और अपनी सभी सीमाओ का अतिक्रमण कर अपनी सभी हदें पर कर दि l ज़हाँ उन के इस हरकतों से पुरी प्रदेश की जनता इस आन्दोलन का अब विरोध कर रही है l कल इन्होने महिलाओ , बच्चो को भी नहीं छोड़ा , अंत मे महिलाए हाथ जोड के अपनी और बच्चो की जान बचाईl

वही बालाघाट मे कल एक पटाखा फैक्ट्री मे आग लगने से 24 मजदुर जिंदा जल गए l विस्फोट इतना ज़बरदस्त था की की फैक्ट्री की छत उड़ गई और मजदूरो को भागने का टाइम तक नहीं मिला और उस मे 24 मजदुर जल के मर गए l 

 

 

 

Comments are closed.