जबलपुर में प्रेम और आस्था का अद्वितीय संगम: मुसलमान युवक ने अपनाया हिंदू धर्म, राम मंदिर में रचाई शादी

‘आन मोहम्मद’ बना ‘संजू’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
जबलपुर, 4 मई, 2025: प्रेम जब आस्था से जुड़ता है, तब जन्म लेती है एक नई परंपरा। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रांझी निवासी आन मोहम्मद ने 3 मई को न केवल प्रेम को निभाने का संकल्प लिया, बल्कि आतंकवाद से आहत होकर अपने धर्म से भी विमुख हो गया और आन मोहम्मद से संजू बन गया। उसने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाया और प्रेमिका सृष्टि हालदार के साथ राम मंदिर में सात फेरे लेकर विवाह किया।
सिलाई मशीन की मरम्मत करने वाला यह युवक, वर्षों से सृष्टि से प्रेम करता था। दोनों ने समाज की असहमति के बावजूद अपने रिश्ते को स्वीकार्यता देने का निश्चय किया। सृष्टि की मां ने स्पष्ट शर्त रखी कि जब तक युवक हिंदू धर्म नहीं अपनाता, विवाह संभव नहीं। आन मोहम्मद ने न सिर्फ कोर्ट मैरिज की, बल्कि विधिवत धर्म परिवर्तन कर मंदिर में विवाह कर लिया और अब उसका नाम है ‘संजू’।
विवाह संस्कार के दौरान मंत्रोच्चार, गंगाजल और नर्मदा जल से पावन कर जो विवाह संपन्न हुआ, उसमें बंजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और परिजन शामिल हुए। संजू का कहना है कि कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदू पर्यटकों की हत्या से वह भीतर तक व्यथित था। ऐसे में, सृष्टि के प्रेम और साहस ने उसे एक नई राह दिखाई। यह विवाह केवल दो हृदयों का मिलन नहीं, बल्कि एक नई सामाजिक चेतना का प्रतीक भी बन गया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!


Comments are closed.