किसान आन्दोलन :उपवास मे भी सक्रिय रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान l

मुख्यमंत्री ने उपवास मे भी किया 200 किसान प्रतिनिधियो से मुलाकात l 

कल मुख्यमंत्री के उपवास के पहले दिन लगभग 200 प्रतिनिधिमंडलों से  मुलाकात की और उन की  बातो को सुना l मुख्यमंत्री ने सभी को उन की माँगो के सुनने के बाद सब को अस्वासन दिया की आप सभी की माँगो पर सरकार गंभीरता से  विचार करेगी और उस का समाधान भी बहुत जल्दी करने का प्रयास करेगी l उन से  बात करने के बाद सभी किसान संगठनों ने मिली सुचना के अनुसार अपना आन्दोलन ख़त्म करने की घोषणा कर दि है l परन्तु इस की वास्तविकता आने वालो समय मे पता चल पायेगा l वही मुख्यमंत्री आज अपना उपवास तोड़ सकते है या फिर सिंधिया के प्रस्तावित सत्याग्रह को देखते हुए अपना उपवास जारी रख सकते है l  

कल अपने उपवास के पहले दिन शिवराजसिंह अन्य दिनों जैसे ही सक्रिय दिखे और उन्होने पुरे दिन अलग- अलग संगठनों के साथ मिलके अपनी सक्रियत का परिचय देते हुए एक सुचना अपने प्रदेश की जनता और किसानो को दिया की वो सभी का ख्याल रखते है और जब भी जरुरत होंगी वो ऐसे ही सार्वजनिक मुलाकात सब से कर के सबकी समस्याओ का समाधान करने को हमेशा  तैयार है l 

 

 

Comments are closed.