किसानो को लागत तक नहीं मिलती और सरकारी कर्मी को कंडोम भत्ता मिलता है

आज पूरा राज्य बंद की घोषणा l 

कृषि कर्माण अवार्ड लगातार पिछले के सालो से  जीतने वाले शिवराज सरकार के राज मे ही किसानो पे गोली चली और उस मे पांच किसानो की मौत भी हो गई और सैकड़ो घायल भी हो गए है l वहां के गृह मंत्री का बयान आता है गोली नहीं चली वापिस उन का बयान आता है गोली चली है l सब कुछ राजनैतिक रंग मे रंगता जा रहा है वही वहां के मुख्यमंत्री कहते है इस मे कांग्रेस का हाथ है और एक कांग्रेस के नेता पे 10000 का इनाम भी घोषित होता है और सरकार पूरे भरोसे बोल रही इस मे कांग्रेस का हाथ है l आज मुख्या मंत्री ने अखबारों मे अपील जारी कर किसानो से बात करने एवं  शांति बनाने की अपील की है परन्तु यह बहुत लेट उठाए गई कदम है l सरकार ने करोड़ो के रहत की घोषणा भी की है पर उस से  क्या होता है l सभी मंत्रियो को उन का जिला मे रहने का आदेश जारी किया गया है वही आज पुरे परदेश बंद का आह्वान किया गया हैl इस आन्दोलन मे राहुल गाँधी समेत देश भर के नेता अब राजनीती करने लगे है बस अपने भले के लिए , किसानो का क्या होगा कोई नहीं सोच रहा l वही सरकारी कर्मचारियो को कुल 108 प्रकार का भाता मिलता है उस मे एक भाता  कंडोम का भी होता है l किसान जो सबका  का पेट भर रहा है उस को उस की लगत भी नहीं मिल रही और उस पे गोली चलाई जाती है और सरकारी कर्मचारियों को सातवाँ वेतन देने और 108 प्रकार के भाते मिलते है l  यह भी सच है की किसानो ने हिंसक प्रदर्शन किया जो गलत है उन को बात करनी चाहिए औए आन्दोलन शांतिपूर्ण हो इस का ख्याल रखना चाहिए था l 

Comments are closed.