इजरायल से विदा हो जर्मनी पहुँचे मोदी , समूह 20 सम्मलेन आज

नई दिल्ली : भारत और चीन की सीमा विवाद पर रोज नये नये बयान दी रहा चीन इस विवाद से तिलमिला चूका है l इस घटना के के कारण चीन ने जर्मनी मे मोदी से उस के प्रधानमंत्री से मिलने की किसी संभावना से इंकार किया है l  मोदी आज जर्मनी मे समूह 20 देशों की होने वाली सम्मलेन मे हिस्सा लेंगे l यहाँ वो कुछ देश के राष्ट्रप्रमुखों से मिल सकते है 

भारत ने भी अपने कहा है को उस को कोई भी अनुरोध चीन की तरफ से दोनों नेताओ के मिलने की कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है और नहीं भारत ने चीन से दोनों नेताओं के मिलने के लिए कोई अनुरोध किया है l सब को उम्मीद थी की दोनों नेता जर्मनी मिलते है तो भारत और चीन मे तनाव कम हो सकता है , परन्तु ऐसी संभवाना अब कम दीख रही है l

वही चीन ने कहा की अभी दोनों नेताओं के मिलने का सही समय नहीं है और भारत को सीमा से अपने सैनिक हटा कर दोद्नो देशो के बीच शांति कायम करनी चाहिए l भारत ने इस व्यान को ज्यादा महत्व नहीं दिया l  

 

 

 

Comments are closed.