आतंकवाद को ले कर ट्रम्प पाकिस्तान पर सख्त रवैया अपना सकते है

आतंकवाद पर शुरू से ही शख्त दिख रहे ट्रम्प सरकार अपनी अफगानिस्तान निति की समीछा कर रही है और वो आतंकवाद के खिलाफ करवाई करने की भी तैयारी मैं है l
आतंकवाद को ले कर ट्रम्प पाकिस्तान पर सख्त रवैया अपना सकते है l अमेरिका पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर ड्रोन से हमला करने की तैयारी कर रहा है l अफगानिस्तान मे हो रहे आतंकी हमलो को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया जा सकता है l
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने नाम नहीं बताने के शर्त पर एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया की ट्रम्प पाकिस्तान पर ड्रोन से हमला और पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता पर रोक और एक गैर नाटो सदस्य के रूप मे उस के दर्जे को कम करने जैसे विकल्पों पर चर्चा कर रही है l
हालांकि यह अभी इतनी आसानी से होगा ऐसा नहीं लग रहा है , क्येंकि इस के पहले भी ऐसी कोसिश की गई थी मगर वो संभव नहीं हो पाई l

Comments are closed.