“सावी जैन ने रचा इतिहास!” — सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 499/500 अंक, यूपी की बेटी ने देश में मचाया धमाल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,14 मई ।
शामली जिले के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की होनहार छात्रा सावी जैन ने CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में वह कारनामा कर दिखाया है, जिसे सुनकर पूरा देश गर्व से झूम उठा है।

💥 सावी ने 500 में से 499 अंक अर्जित कर न केवल पूरे भारत में टॉप किया, बल्कि बेटियों की कामयाबी का नया कीर्तिमान भी गढ़ दिया!

आप उनकी मार्कशीट देखेंगे तो आंखें फटी की फटी रह जाएंगी —

  • पॉलिटिकल साइंस: 100/100

  • ज्योग्राफी: 100/100

  • पेंटिंग: 100/100

  • इंग्लिश: 100/100

  • इतिहास (History): 99/100

🔥 कुल अंक — 499/500!
सावी जैन अब उन चंद नामों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने देशभर में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं — और वो भी एक नहीं, चार विषयों में परफेक्ट स्कोर के साथ!

सावी के पिता अंकित जैन एक प्रतिष्ठित फर्नीचर व्यवसायी हैं। उन्होंने बेटी की इस अभूतपूर्व सफलता पर कहा,

“सावी शुरू से ही अनुशासित और लक्ष्य के प्रति समर्पित रही है। ये उसकी मेहनत और हमारी परवरिश का फल है।”

याद हो कि 2025 में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने UPSC की सिविल सर्विस परीक्षा में देश में टॉप करके इतिहास रचा था, वहीं पलक जायसवाल ने यूपी बोर्ड में टॉप कर उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया था।

और अब सावी जैन ने इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए पूरे देश में उत्तर प्रदेश की बेटियों की प्रतिभा का परचम लहरा दिया है।

सावी की सफलता पर सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है।
नेताओं से लेकर शिक्षाविदों तक हर कोई कह रहा है —

“ये नई पीढ़ी का नया भारत है — जहां बेटियाँ इतिहास नहीं, इतिहास रचती हैं!”

499/500 कोई आम बात नहीं — यह है कड़ी मेहनत, स्पष्ट लक्ष्य और परिवार के सहयोग का अद्भुत संगम।
सावी जैन की यह सफलता हर छात्रा के लिए प्रेरणा, हर माता-पिता के लिए उम्मीद, और हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।

सावी जैन — तुमने साबित कर दिया कि “असली टॉपर वही होता है, जो नतीजों से नहीं, नज़रों से ऊँचा होता है!”

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

Comments are closed.