भारत में ई-पासपोर्ट की शुरुआत, सुरक्षा और पहचान व्यवस्था में बड़ा बदलाव

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 मई:
 भारत सरकार ने आधिकारिक रूप से ई-पासपोर्ट की शुरुआत कर दी है, जो पारंपरिक पासपोर्ट डिज़ाइन को आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से जोड़कर विदेश यात्रा के लिए पहचान और सुरक्षा प्रणाली को और अधिक मज़बूत बनाता है। यह पहल पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (Passport Seva Programme – PSP) वर्जन 2.0 के तहत लागू की गई है, जिसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2024 से हुई थी।

12 शहरों में पायलट परियोजना जारी
नागपुर, रायपुर, भुवनेश्वर, गोवा, जम्मू, अमृतसर, शिमला, जयपुर, चेन्नई, सूरत, हैदराबाद और रांची जैसे शहरों में इस समय ई-पासपोर्ट का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। भविष्य में इसे पूरे देश में विस्तार देने की योजना है।

तमिलनाडु में जारी हुए 20,000 से अधिक ई-पासपोर्ट
3 मार्च 2025 को चेन्नई के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से तमिलनाडु में इसकी शुरुआत की गई थी और 22 मार्च तक राज्य में 20,729 ई-पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं।

कैसे काम करता है ई-पासपोर्ट
भारतीय ई-पासपोर्ट के कवर में एक छोटा रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप और एंटीना लगाया गया है, जो पासपोर्ट धारक की बायोमीट्रिक व व्यक्तिगत जानकारी को स्टोर करता है। इससे पासपोर्ट की सुरक्षा में सुधार और तेज़ वेरिफिकेशन सुनिश्चित होता है।

ई-पासपोर्ट की पहचान इसके फ्रंट कवर पर बने एक सुनहरे रंग के विशेष चिह्न से की जा सकती है। इसके भीतर उपयोग की गई पब्लिक की इन्फ्रास्ट्रक्चर (PKI) तकनीक डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करती है और छेड़छाड़ से बचाती है।

नकली पासपोर्ट व पहचान की चोरी पर लगाम
यह तकनीक पासपोर्ट धोखाधड़ी, पहचान की चोरी और नकली दस्तावेज़ों की घटनाओं को रोकने में सहायक होगी, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के समय बेहद आवश्यक है।

पुराने पासपोर्ट भी रहेंगे मान्य
सरकार ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा पारंपरिक पासपोर्ट उनकी समाप्ति तिथि तक वैध बने रहेंगे। ई-पासपोर्ट लेना पूरी तरह स्वैच्छिक है।

आवेदन प्रक्रिया – स्टेप बाय स्टेप गाइड

  1. पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. पंजीकृत आईडी से लॉगिन करें।
  3. “Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport” विकल्प चुनें।
  4. पासपोर्ट प्रकार के अनुसार Fresh या Reissue चुनें।
  5. शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और अपॉइंटमेंट बुक करें।
  6. अपॉइंटमेंट वाले दिन पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) में मूल दस्तावेज़ लेकर पहुंचें।

ई-पासपोर्ट योजना से भारत न केवल अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर बढ़ रहा है बल्कि नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा को भी प्राथमिकता दे रहा है। अब नागपुर, चेन्नई, जयपुर, हैदराबाद जैसे शहरों के नागरिक ई-पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने नजदीकी पास

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

Comments are closed.