कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
डॉ. कुमार राकेश
नई दिल्ली ,7 मई.ऑपरेशन सिन्दूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक किया ,कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त किये गए .इस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना वादा निभाया .भारतीय सेना ने कहा -न्याय हुआ,जय हिन्द!
भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार -इस ऑपरेशन सिन्दूर के तहत सिर्फ पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानो पर हमला किया गया गया हैं. एयर स्ट्राइक में सिर्फ पीओके के आतंकी इलाकों पर हमला किया गया हैं .किसी भी तरह की जान माल की कोई हानि नहीं बतायी जा रही हैं ,बताया जा रहा हैं कि भारत ने अपनी सीमा से ही हमला किया हैं .ये हमला रात्रि 1 बजकर 44 मिनट पर किया गया. .
पाकिस्तान की सीमा में कोई प्रवेश नहीं किया गया है.बहावलपुर,कोटली और मुज़फ्फराबाद इलाके में हमला किया गया हैं.पाकिस्तान प्रधानमंत्री 3 की जगह 5 इलाकों पर हमले की बात कर रहे हैं.जगजाहिर हैं पाकिस्तान के नेता झूठ बोलने और गढ़ने में माहिर रहे हैं .
इससे पूरे देश में एक खुशनुमा लेकिन तनाव पूर्ण माहौल बताया जा रहा हैं.पकिस्तान का एयर डिफेन्स सिस्टम भी एक्टिव बताया जा रहा हैं,पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक की पुष्टि हैं .पाकिस्तान ने भी कहा हैं भारत ने अपने एयर स्पेस से ही हमला किया हैं .
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान भी जवाबी कारवाई करने के उपक्रम में बताया जा रहा हैं .पाकिस्तान की तरफ से गलत प्रचार किया जा रहा हैं, जिसमे गलत तौर पर जान मॉल की क्षति बतायी जा रही हैं .
गौरतलब हैं पिछले 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष हिन्दुओं को धर्म पूछकर पाक के आतंकियों ने गोलियों से भून दिया था. ,पत्नियों के सामने उनके पतियों को गोली से उड़ा दिया गया था.जब एक महिला ने उस आतंकी से कहा- उसे भी मार दो तो, उस क्रूर आतंकी ने कहा -जाओ मोदी को बता देना .
इस मामले पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने अमेरिकी पक्ष से बात कर सभी घटनाक्रम के बारे बताया ,इसके पहले इससे जुड़े सभी पहलुओं पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में व्यापक तौर पर चर्चा की गयी थी.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने कहा भारत ने उन पर युद्ध थोपा ,जबकि ऐसी बात नहीं हैं .भारत ने स्पष्ट ने किया है कि भारत ने अपनी सीमा को क्रॉस नहीं किया .इसके अलावा सिर्फ भारत ने पाकिस्तान के सिर्फ आतंकी ठिकानो पर हमला किया हैं ,जिनमे मसूद अजहर जैसे आतंकियीं के ठिकाने बताये गए हैं .
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Comments are closed.