इश्क़ का ऐसा अंधा जुनून! गर्लफ्रेंड के भाई का कत्ल, लाश को दो बार दफनाया – ताकि बारिश में न उग आए सच!

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का अपनी प्रेमिका से गहरा रिश्ता था, लेकिन लड़की का भाई इस रिश्ते के खिलाफ था। यह विरोध इतना भारी पड़ गया कि युवक ने फैसला लिया—“अब या तो इश्क़ रहेगा या वह लड़का!” और फिर एक दिन मौके का फायदा उठाकर कर डाला नृशंस मर्डर

कत्ल के बाद लाश को दबाने की योजना भी उतनी ही खौफनाक थी। आरोपी ने पहले पीड़ित की लाश को एक गहरे गड्ढे में दफनाया, लेकिन बारिश के मौसम का खौफ उसके सिर पर ऐसा सवार था कि उसे डर था – कहीं पानी में फूलकर ऊपर न आ जाए लाश और खुल न जाए राज़

उसने ना केवल लाश को दोबारा गहरे गड्ढे में दबवाया, बल्कि कब्र में ढेर सारा नमक भी डलवाया, ताकि शव जल्दी गल जाए और सबूत मिट जाए। यह सुनियोजित योजना किसी सीरियल किलर की स्क्रिप्ट से कम नहीं थी, लेकिन कहते हैं, जुर्म लाख छुपाओ, एक दिन सामने आ ही जाता है।

जब लड़का घर नहीं लौटा, परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। कई दिनों की खोजबीन और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के बाद शक की सुई उस युवक पर गई, जो बहन से प्यार करता था। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सन्न कर देने वाला सच सामने आ गया

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग पूछ रहे हैं – क्या अब प्यार के लिए भाई की भी जान लेना आम होता जा रहा है? क्या अब मोहब्बत इतनी अंधी हो चुकी है कि इंसानियत को दो गज ज़मीन में दफना दिया जाए?

ये कोई फिल्मी सीन नहीं, हकीकत है! प्यार, कत्ल, गड्ढा, नमक और दो बार दफन – यह कहानी समाज को एक बार फिर आईना दिखा रही है कि जुनूनी इश्क़ कब हैवान बन जाता है, किसी को पता नहीं चलता… जब तक मिट्टी में कोई लाश ना मिले।

पुलिस अब इस केस को हत्या, सबूत मिटाने और साजिश की धाराओं में दर्ज कर चुकी है। लेकिन समाज अब भी सन्न है – एक प्रेमी, एक भाई और एक लाश के बीच दब चुकी इंसानियत को लेकर।

Comments are closed.