जस्टिस दीपक मिश्रा होंगे देश के अगले मुख्य न्यायधीश

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा देश के अगले मुख्य न्यायधीश होंगे l दीपक मिश्रा सुप्रीम कोर्ट अकी मुख्य न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर की जगह लेंगे जो 27 अगस्त को रिटायर हो रहे है l सरकार के कानून मंत्रालय ने आज इसके सम्बंधित अधिसूचना जारी कर दी है l अब राष्ट्रपति दीपक मिश्रा के नियुक्ति की अधिसूचना जारी करेंगे l  

नए राष्ट्रपति के द्वारा यह पहली नियुक्ति होगी और वो भी चीफ जस्टिस का l जज मिश्रा के चाचा जस्टिस रंगनाथ मिश्रा भी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रह चुके है l जस्टिस मिश्रा का जन्म 3 अक्टूबर 1953 को हुआ था l वो अपने पद पर 14 माह रहेंगे और वो 2 अक्टूबर 2018 को सेवानिवृत होंगे l  

जस्टिस मिश्रा ओड़िसा से अपने कैरिअर की सुरुवात वकील के रूप मे किया था l बाद मे वो ओड़िसा के जज बने और उसके बाद बिहार के चीफ जस्टिस का भी पद संभाला है l 

 

 

 

Comments are closed.