राम मंदिर विवादित भूमि पर ही बने : शिया वक्फ बोर्ड

नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट मे चल रही राम जन्म भूमि मामले मे एक नया मोड आया जब सुप्रीम कोर्ट में शिया वक्फ बोर्ड की ओर से एक हलफनामा दायर किया गया है l बोर्ड ने अपने हलफनामा मे कहा है की भगवन राम का मंदिर अयोध्या मे ही विवादित भूमि पर ही बनाई जाए l 

बोर्ड ने सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही की अगर विवादित जगह पर मंदिर और मस्जिद दोनों को एक ही जगह पर बनाया गया तो वहीं रोज़ संघर्ष की स्थिति पैदा होगी जो सही नहीं होगी और इससे सभी को बचाना चाहिए l साथ ही बोर्ड ने अपने हलफनामे मे कहा है की मस्जिद और मंदिर के बीच एक दुरी होनी चाहिए और मस्जिद को विवादित भूमि से दूर एक मुस्लिम बहुल एरिया मे बना देना चाहिए l  

शिया वक्फ बोर्ड ने जो अर्जी दायर की है उसमे कहा गया है की बाबरी मस्जिद को मीर बाकी ने बनाया था और वो सिया थे l अतः इस केस मे सुन्नी वक्फ बोर्ड की जगह सिया वक्फ बोर्ड को पक्षकार बनाया जाना चाहिए l वही सिया बोर्ड के इस दावे को बरेलावी सुन्नी उलेमा का कहना है की वो सिया बोर्ड के हलफनामे को नहीं मानते और कोर्ट मे फैसला तथ्यों के आधार पर होता है l 

 

 

Comments are closed.