भारत को जल्द मिलेगी 5वी पीढ़ी का लड़ाकू विमान : भारत – रुस में हुआ समझौता

नई दिल्ली : रुस और भारत नई और पांचवी पीढ़ी की लड़ाकू विमान का साँझा निर्माण जल्दी शुरु कर सकती है l रूस का रक्षा समूह रोस्टेक स्टेट कारपोरेशन के सीईओ सर्गोई चेमेजेव ने आज कहा की इस प्रोजेक्ट की सभी तैयारिया कुछ माह मे पूरी कर ली जाएगी और इसपर जल्द ही हस्ताक्षर हो जायेगा l भारत अभी लड़ाकू बिमानो की कमी से जूझ रहा है उस मे यह अच्छी खबर है l यह भारत और रुस का साझा प्रोजेक्ट है इसलिए भारत को तकनीकी भी हासिल होगी l 

चेमोजोव ने कहा की रुस बिना किसी रुकावट के यह तकनीक भारत को देगी और भारत इस तकनीक मे बराबर का भागीदार होगा l फ़रवरी मे रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ते हुए इस की सभी कमियों को दूर कर लिया गया है l इस प्रोजेक्ट पर 2007 से बात चल रही थी परन्तु कुछ कारणों से यह रुक गया था, वापिस परिकर ने इस प्रोजेक्ट को बदाया और अब यह प्रोजेक्ट शुरु होने के कगार पर है l  

 

Comments are closed.