चीन ने तिब्बत में जमा किया सैन्य सामान और बढाया सेना l

नई दिल्ली : चीन लगातार भारत पर दबाव बनाने की रणनीति अपना रहा है l जहां सिक्किम मे भारत और चाइना की सेना डोकलाम मे आमने -सामने है और दोनों देश न ही पीछे हट रहे न ही आपस मे बात करने को तैयार है l इस बीच खबर आई है की चीन तिब्बत मे हज़ारों टन सैन्य साजों सामान इकठ्ठा कर रहा है l चीन अपनी सामरिक तैय्यारी कर रहा है और इस एरिया मे अपना ताकत बढ़ा रहा है l साथ ही वो भारत पर दबाव बनाने की नीति भी चल रहा है l 

चीनी मीडिया का कहना है की चीन जून माह के लास्ट से ही तिब्बत मे अपना सैन्य साजों सामान और सेना को बढ़ा रहा है l यह सभी सामान रोड और रेल मार्ग से वह पहुचाया जा रहा है l चीन पिछले कुछ दिनों से अपने बोर्डेर और कब्जे वाले एरिया मे रेल और रोड मार्ग का नेटवर्क मजबूत करने मे लगा है l इसी कारन वो भूटान और सिक्किम मे अपना बर्चस्व बढ़ाना चाहता है जिस कारन यह विवाद उत्पन हुआ है l 

 

 

Comments are closed.