एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास सिस्टम ख़त्म करने का CISF ने दिया सुझाव

नई दिल्ली: एक दर्जन से ज्यादा एयरपोर्ट पर हैंडबैग लगाने का सिस्टम खत्म करने के बाद सरकार हवाई यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए बोर्डिंग पास कलेक्शन सिस्टम खत्म करने की योजना बना रही है l  बायोमैट्रिक्स की मदद से एक्सप्रेस चेकिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा l अभी हाल ही में हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक्सप्रेस चेकिंग की सुविधा शुरू की गई है l

 सीआईएसएफ में इसका प्रस्ताव दिया है CISF के डायरेक्टर जनरल ओ पी सिंह ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि एयरपोर्ट पर बोर्डिंग कार्ड ख़त्म करने के  सिस्टम के लिए जरुरी तकनीकी संभावना को संभावनाओं पर विचार करना शुरू कर दिया है l  ऐसा बाकी सिविल सुविधाओं की फ्यूचर में यूनिफाइड कमांड के तहत इसको जोडने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं l

पहला काम है एयरपोर्ट पर इंटीग्रेटिड सिक्योरिटी सलूशन इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों के बीच के सभी बिंदुओं को जोड़ना होगा l ऐसा करने कि हमारे पास बहुत से प्लान है l  इसके बाद बायोमेट्रिक्स वीडियो एनालिटिक्स और एक मजबूत  सिस्टम बनाना है l  सभी चीजों को इंटरकनेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि भविष्य में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना बोर्डिंग पास के इंट्री मिल जा और यात्रियों का समय बचे l 

Comments are closed.