युवाओं पर छाया सुपर बाइक्स का क्रेज

यंगस्टर्स में बाइक का क्रेज हमेशा से ही रहा है। वो राइडिंग के दीवाने हैं, जिसका जैसा बजट वैसी बाइक। फर्क बस इतना है कि कभी युवा यामाहा की आरएक्स-100 के दीवाने थे तो वहीं अब इम्पोर्टेड स्पोर्टी बाइकें उन्हें ज्यादा पसंद आ रही हैं। कुछ मॉडिफाइड बाइक्स पसंद करते हैं तो कुछ पुरानी बाइक को नया लुक देकर अपना शौक पूरा कर रहे हैं।

बनेली टीएनटीआर :-

स्पोर्ट्स बाइक टोरांडो टीआरर्ई 1130 आर का स्ट्रीटफाइटर वर्जन है। टीएनटीआर की बोल्ड बॉडी, अग्रेसिव लुक और फास्ट स्पीड इसे एक बेहतर स्पोर्ट्स और ऑफ रोडर बाइक बनाते हैं। इस बाइक को इटेलियन टच दिया गया है। बनेली स्टाइल फ्यूल टैंक और मोटे ट्यबलैस 

कावासाकी 1000 :-
यह बाइक कंपनी की सबसे अग्रेसिव बाइक कही जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। अपने अजीबोगरीब फ्रंट फेस व ड्यूल एग्जॉस्ट इस बाइक को एक बार पलटकर देखने से आप अपने आपको रोक नहीं पाएंगे। इस बाइक में 1,043सीसी का इंजन लगा है। इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन लगा है। टॉप स्पीड 258 किमी प्रति घंटा है। इस बाइक की मुम्बई में एक्स शोरूम कीमत 12.87 लाख रूपए है।

होंडा सीबी 1000 :- 

देश में उपलब्ध सुपरबाइक्स में से एक होंडा सीबी 1000 आर को साल 2009 में लॉन्च किया गया था। तिकोने शेप हैडलैंप्स वाली इस बाइक के प्रति युवाओं का क्रेज काफी शानदार है। इस बाइक में 1.0 लीटर का इंजन लगा है। 6-स्पीड गियरबॉक्स वाली इस बाइक की टॉप स्पीड 225 किमी प्रति घंटा है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 12.74 लाख रूपए है।

सुजुकी जीएसएक्स-एस1000 :-
सुजुकी की बाइक्स देश में काफी पॉपुलर हैं। इनमें सुजुकी की पर युवाओं की खास दिलचस्पी है। इस बाइक में 999 सीसी का इंजन लगा है। फ्यूल टैंक 17 लीटर का है, जबकि माइलेज 20 किमी प्रति लीटर है। टॉप स्पीड 241.5 किमी प्रति घंटा के करीब है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.25 लाख रूपए है।

ट्रायंम्फ स्पीड :-
ब्रिटिश कंपनी की इस बाइक को इससे पहले ऑटो एक्सपो-2016 और गोवा मोटर शो में दिखाया गया है। यह बाइक कंपनी की बेस्ट ऑफ रोडर और फास्ट बाइक में से एक है। इस हैवी मोटरसाइकिल में 1050सीसी का इंजन लगा है। इसका फ्यूल टैंक 17.5 लीटर का है, जो प्रभावित करता है। माइलेज 14.5 किमी प्रति लीटर का है, जबकि टॉप स्पीड 220 किमी प्रति घंटा है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रूपए है।

Comments are closed.