योगी आदित्यनाथ ने “बाल श्रमिक विद्या” योजना की शुरुआत की

न्यूज़ डेस्क : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर शुक्रवार को बाल श्रमिक विद्या योजना की शुरुआत की।इस योजना के तहत श्रम विभाग बाल श्रमिकों की जिम्मेदारी लेगा और उनकी शिक्षा का खर्च उठाएगा।

 

मुख्यमंत्री ने योजना की शुरुआत अपने सरकारी आवास पर की। उन्होंने कहा कि आठ से 18 साल के बच्चों को स्कूल-कॉलेज में होना चाहिए लेकिन खराब हालात के कारण वह श्रम से जुड़ जाते हैं। ऐसे बच्चों के लिए ‘बाल श्रमिक विद्या योजना’ की शुरुआत की जा रही है।

 

Comments are closed.