नॉलेरिटी के सीईओ बने यतीश मेहरोत्रा

मुंबई। क्लाउड संचार प्रदाता कंपनी नॉलेरिटी ने सोमवार को यतीश मेहरोत्रा को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त कर दिया। मेहरोत्रा वरिष्ठ टेलीकॉम कर्मी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (आईआईटी-बीएचयू) के पूर्व छात्र हैं। मेहरोत्रा सिंगापुर में मुख्यालय वाली कंपनी के भारत में संपूर्ण व्यापार और व्यापार वृद्धि की रणनीति बनाएंगे।

मेहरोत्रा ने कहा, मैं नॉलेरिटी की टीम से जुड़ने और उसके प्रतिभाशील और सक्रिय पेशेवरों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। नॉलेरिटी ने लांच के मुश्किल से एक दशक के बाद ही खुद को ना सिर्फ भारत में बल्कि दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य-पूर्व के उभरते बाजारों में निर्णायक स्थिति पर स्थापित कर लिया है।मेहरोत्रा इससे पहले एयरटेल, टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड और एस्कोटेल जैसी शीर्ष टेलीकॉम कंपनियों में शीर्ष पदों पर रह चुके हैं।

Comments are closed.