क्‍या हो यदि आप भविष्‍य देख पायें और उसे बदल भी पायें?

अध्विक महाजन अपने आगामी शो ‘दिव्‍य दृष्टि’ को प्रोमोट करने के लिये इंदौर, इस शो में वह रक्षित शेरगिल की भूमिका निभाते नजर आयेंगे

 

 

इंदौर, 8 फरवरी 2019 : पूरी दुनिया में लोग अपने भविष्‍य के बारे में जानने के लिये उत्‍सुक रहते हैं। अपनी किस्‍मत को बदलने के लिये कुंडली से लेकर टैरो कार्ड रीडिंग तक सबकुछ आजमाते हैं, बुरी शक्तियों को दूर करने के लिये अंगूठी तक पहनते हैं। उनके भविष्‍य में क्‍या है उसे जानना चाहते हैं और उस होनी को टालना चाहते हैं। स्‍टारप्‍लस की नयी प्रस्‍तुति ‘दिव्‍य दृष्टि’ में कुछ ऐसी ही कहानियां बयां की गई है। यह दो बहनों की एक खूबसूरत कहानी है, जिन्‍हें अद्भत शक्तियां मिली हुई हैं, जिससे वे भविष्‍य देख सकती हैं और उन्‍हें बदल सकती हैं।

 

 

सबसे बड़ी ताकत से नवाजी गयी इन दो बहनों के पास सुपर पावर्स हैं, जोकि अनहोनी को बदल सकती हैं। नायरा बनर्जी और सना सईद द्वारा अभिनीत दिव्‍य और दृष्टि के पास अलग-अलग तरह की शक्तियां हैं, जो उन्‍हें खास बनाती हैं। हालांकि, उनकी किस्‍मत में कुछ और ही लिखा होता है और बचपन में ही दोनों बिछड़ जाती हैं। जब शक्तियों की बात आती है तो वह उसी स्थिति में सबसे प्रबल होंगी जब दोनों साथ होंगे! इसलिये, हर पूर्णिमा की रात दोनों एक-दूसरे को ढूंढने के लिये निकलती हैं। भगवान शिव की तरह दृष्टि की तीसरी आंख है जोकि उसे भविष्‍य को देखने में मदद करती है। यह इस बात का प्रतीक है कि आगे क्‍या होने वाला है! दृष्टि को शिव भक्ति और आराधना के फल स्‍वरूप एक रौशनी नज़र आती है और वह इस सोच में पड़ जाती है कि इसका मतलब क्‍या है?

 

टेलीविजन अभिनेता अध्विक महाजन, जोकि पहली बार एक युवा मल्‍टी-बिलियनायर बिजनेसमैन रक्षित शेरगिल का किरदार निभा रहे हैं। रक्षित बातें करने से ज्‍यादा काम करने में विश्‍वास रखता है। दिव्‍य और दृष्टि को फिर से मिलाने में रक्षित एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेगा। वह सिद्धांतों का पक्‍का इंसान है और अपनी प्राथमिकता को जानता है। वह अपनी मां के दिल के काफी करीबहैऔर उनके लिये कुछ भी करेगा।

 

फायरवर्क्‍स प्रोडक्‍शंस और मुक्‍ता धोंड द्वारा निर्मित, ‘दिव्‍य दृष्टि’ जुड़वां बहनों दिव्‍य और दृष्टि की कहानी कहता है, लेकिन बदकिस्‍मती से दोनों अलग हो जाती हैं। लेकिन फिर से एक होने की उम्‍मीद उन्‍हें आगे बढ़ा रही है। सुपर पावर्स के साथ जन्‍मी दृष्टि आने वाले कल को देख सकती है और वहीं दूसरी तरफ दिव्‍य उन्‍हें बदल सकती है! दोनों ही बहनें हर पूर्णिमा की रात एक होने की कोशिश करती हैं, दोनों की शक्तियां एक साथ आने से उन पर खतरा मंडरा रहा है।

 

दूसरी तरफ है एक दुष्‍ट चुड़ैल, पिशाचनी है, जिसके पास एक शक्तिशाली कटार और एक खोखली आंख है । किसी घटना के बाद दृष्टि, पिशाचनी की कुदृष्टि का शिकार हो जाती है। दृष्टि को यह रहस्‍य डराता है कि क्‍या भगवान से उसे वाकई वरदान मिला है या फिर अभिशाप है।

 

अपनी भूमिका के बारे में उत्‍सुकता से बताते हुए इस शो में दृष्टि की भूमिका निभा रही सना सईद ने कहा, ‘‘इस शो का कॉन्‍सेप्‍ट अनूठा है, जो ऐसी शक्तियों को सामने लेकर आया है जैसा छोटे परदे पर पहले कभी नज़र नहीं आया। यह दो बहनों दिव्‍य और दृष्टि की कहानी कहता है, जिनके पास परालौकिक शक्तियां हैं। इंदौर आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है और मैंने यहां पर कुछ स्‍वादिष्‍ट पोहा एवं नमकीन का स्‍वाद चखा।”

 

दिव्‍य और दृष्टि’ को एक दूसरे की तलाश करते देखिये ‘दिव्‍य दृष्टि’ में, जल्‍द आ रहा है केवल स्‍टारप्‍लस पर!

 

 

 

Comments are closed.