जिस काम को शुरु करते है ख़त्म करते है, हम चुनौतियों को चुनौती देने वाली अलग मिट्टी से बने है

राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के उदयपुर मे 15 हजार करोड़ के हाईवे प्रोजेक्ट्स का शुरुवात की l इस वक़्त प्रदेश के राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधराराजे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित थे l मोदी ने कहा की हमने 5600 करोड का प्रोजेक्ट तीन साल में पूरा किया l पूरी दुनिया हमारा काम देख रही है l उन्होने कांग्रेस पर निशाना करते हुए कहा की कांग्रेस जैसी व्यवस्था छोड़ कर गई थी की हर जगह सिर्फ बुराइयाँ भरी पड़ी थी l अगर कोई ढीला आदमी होता तो देख कर ही डर जाता परन्तु हम चुनौतिओ को चुनौतिया देने वाले लोग है l हम अलग ही मिट्टी के बने है l 

मोदी ने कहा की पहले की सरकार को 300 करोड़ का पुल बनाने में 11 साल लग गए और पूल भी नहीं बना l परन्तु हम काम करने वाले लोग है और काम करने वाली संस्कृति ले कर आये है l हमारे सरकार का मंत्र है की हम जो काम शुरु करेंगे उस को ख़त्म हम ही करेंगे l हमारी सरकार के काम करने का तरीका देखिये हमने 3 साल से 5600 करोड का काम शुरु भी किया और ख़त्म भी कर दिया l 

 

Comments are closed.