बारिश से टिहरी बांध का जलस्‍तर बढ़ा, टीएचडीसी ने पानी छोड़ा किया शुरू

नई टिहरी : बीती रात से हो रही बारिश से टिहरी झील का जलस्तर भी फिर से तेजी से बढ़ने लगा है। शनिवार सुबह झील का जलस्तर 824.30 मीटर दर्ज किया गया था, जबकि रविवार सुबह झील का जस्‍तर 824.55 मीटर हो गया। टीएचडीसी ने बीते रोज 157 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया था, जबकि आज सुबह झील से  263 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया।

शुक्रवार की रात से लगातार बारिश के चलते अब टिहरी बांध की झील भी लबालब हो गई है। झील का जलस्तर सुबह 824 मीटर से ऊपर हो गया है। अब झील उच्चतम स्तर से मात्र आधा मीटर नीचे रह गई है। अगर इसी तरह बारिश होती रही तो रात तक झील का जलस्तर 825 मीटर हो जाएगा। टीएचडीसी के एजीएम यूके ठाकुर ने बताया कि किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं। झील का स्तर अभी 825 मीटर नहीं पहुंचा है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.