ब्राजील की नौसेना के प्रतिनिधिमंडल का दौरा

औद्योगिक उत्पादन एवं इंजीनियरिंग के निदेशक वाइस एडमिरल लिबरल एनियो ज़ानेलैटो के नेतृत्व में ब्राजील की नौसेना के प्रतिनिधिमंडल ने 15 जुलाई 2022 को नई दिल्ली का दौरा किया तथा भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने भारतीय नौसेना के चीफ ऑफ मैटेरियल वाइस एडमिरल संदीप नैथानी से भी मुलाकात की। इससे पहले ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल ने क्रमशः 11 और 12 जुलाई 2022 को मुंबई में पश्चिमी नौसेना कमान के मुख्यालय और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का भी दौरा किया।

ब्राजील एवं भारतीय नौसेना के नेतृत्व के बीच आपसी सहयोग के क्षेत्रों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ जिसमें पनडुब्बी रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ सामान्य रखरखाव से जुड़े नज़रिए, हथियारों एवं सेंसर के उन्नयन और आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए भारतीय नौसेना के स्वदेशीकरण प्रयासों पर बातचीत की गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(1)(1)4BOS.jpeg

Comments are closed.