ग्लेन मार्क फॉर्मा की जेनेरिक दवाई को यूएसएफडीए की मंजूरी

मुंबई। ग्लेन मार्क फॉर्मास्युटिकल्स कंपनी को अमेरिका सरकार के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रैटर कंट्रोलर विभाग (यूएस एफडीए) की ओर से कुछ दवाइयों को बाजार में उतारने की अंतिम मंजूरी मिल गई है। इस खबर के बाद ग्लेन मार्क के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। दवा निर्माता कंपनी ने शेयर बाजार नियामक को इस संदर्भ में सूचित कर दिया है।

ग्लेनमार्क फॉर्मास्यूटिकल्स को एएनडीए की स्वीकृति मिली है। सोमवार को दवा निर्माता ग्लेन मार्क फॉर्मास्युटिकल्स लिमिटेड के लिए अमेरिका बाजार से अच्छी खबर आई है। बीएसई और एनएसई को सूचित करते हुए ग्लेन मार्क फॉर्मा ने बताया है कि यूएस एफडीए ने कंपनी की हाइड्रोकोर्टिसॉन वैलेरेट ओइन्टमेंट यूएसपी (0.2 प्रतिशत) को अमेरिका के बाजारों में उतारने के लिए अंतिम प्रशासकीय मंजूरी दे दी है।

Comments are closed.