उरुग्वे को 2-0 से हराकर फ्रांस ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

निज्नी नोवगोरोद  । रूस में चल रहे फीफा विश्व कप के क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने उरुग्वे को 2-0 से हराकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच के शुरूआत में ही फ्रांस के खिलाड़ी उरुग्वे पर दवाब डालते नजर आए। जिसके चलते मैच के 40वें मिनट में राफेल वराने ने गोल दागकर फ्रांस को 1-0 की बढ़त बनाई। पहला हॉफ तक 1-0 का स्कोर ही रहा।

दूसरे हॉफ के 61वें मिनट में एंटोनी ग्रिजमैन ने गोल दागा और उरुग्वे पर 2-0 की बढ़त बना ली। पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से चौंकाने वाली फ्रांस फ्रायरब्रांड एंटोनी ग्रिजमैन, ओलिवर गिराउड और काइल एमबापे की तिकड़ी ने बेहतरीन खेल दिखा रही है। हालांकि एमबापे और गिराउड गोल करने में नाकाम रहे।

-छठी बार बनाई सेमीफाइनल में जगह
फ्रांस ने फीफा विश्व कप में छठी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले 1958, 1982, 1986, 1998 और 2006 में सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वहीं फ्रांस की यह उरुग्वे पर फीफा विश्व के इतिहास में पहली जीत रही। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैच हुए थे, जिसमें 2 ड्रा और एक उरुग्वे ने जीता था।

Comments are closed.