यूपी में बारिश ने ली 13 और लोगों की जान, अब तक मृतकों की संख्या 93 हुई

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान बारिश के कारण हुए हादसों में 13 और लोगों की मौत हो गयी। बीती 28 जुलाई से शुरु हुई बारिश के कारण मरने वालों की तादाद बढ़कर 93 हो गयी है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से मिली

जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान हुए वर्षाजनित हादसों में 12 लोगों की मौत हो गयी तथा सात घायल हो गये। इस अवधि में कानपुर देहात में तीन, हाथरस में दो, चित्रकूट, औरैया, इलाहाबाद, उन्नाव, अमेठी, जौनपुर और फतेहपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस सप्ताह वर्षाजनित हादसों में मरने वालों की तादाद बढ़कर 93 हो गयी है।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भारी बारिश के कारण उपजे हालात से आम लोगांे को राहत दिलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पिछले करीब चार दिनों से प्रदेश में हो रही बारिश के चलते जगह-जगह उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए

कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराते हुए बचाव कार्य किए जाएं। उन्होंने निर्देष दिए हैं कि कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए और पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न मुहैया कराते हुए उनके लिए पेयजल की भी व्यवस्था की जाए।

Comments are closed.