टीवीएस मोटर्स ने पहला स्कूटर-TVS NTORQ125 किया लाॅन्च!

इंदौर ,08 मार्च, 2018: दुनिया की अग्रणी दोपहिया एवं तिपहिया विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने TVS NTORQ125 पेश कर अपना पहला 125 सीसी स्कूटर लाॅन्च करने की घोषणा की है। युवाओं के लिए विशेष तौर पर डिजाइन की गई TVS NTORQ 125 को टीवीएस रेसिंग वंशावली के आधार पर विकसित किया गया है, जिसमें अत्याधुनिक –REVV 3 Valve इंजन लगा हुआ है। यह स्कूटर एक विशिष्ट टैक्नोलाॅजी प्लेटफाॅर्म- TVS SmartXonnect’-का भी शुभारंभ करता है, जो इसे भारत का पहला कनेक्टेड स्कूटर बनाता है।
 
लाॅन्च के मौके पर श्री अनिरुद्ध हलदर, उपाध्यक्ष (विपणन) कम्युटर मोटर साइकिल्स, स्कूटर्स एवं कार्पोरेट ब्रांड,टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘ TVS NTORQ 125 स्पोर्टी, स्टाइलिश, हाइपरफाॅरमेंस और टैक्नोलाॅजी से सुसज्जित स्कूटर है। इस स्कूटर को खासतौर से युवाओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है और इसकी संकल्पना, डिजाइन, निर्माण एवं इंजीनियरिंग की प्रेरणा वही हैं। शानदार राइड और पेशकश के साथ-साथ यह भारत का पहला ब्लूटूथक नेक्टेड स्कूटर है। TVS NTORQ 125 ने भारत के युवा ग्राहकों के लिए खुशियों का पैगाम देते हुए स्टाइल, परफाॅरमेंस, फीचर्स और टैक्नोलाॅजी का मेल उपलब्ध कराया है।‘‘
 
स्टाइल
स्टेल्थ एयरक्राफ्ट की डिजाइन से संकेत लेते हुए TVS NTORQ 125 को तेज, आक्रामक स्टाइल के साथ सिग्नेचरटेल तथा एलईडीटेललैंप्स से लैस किया गया है। स्कूटर के तीक्ष्ण कट्स इसे आकर्षक बनाते हैं और टेपरिंग तथा स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं। स्पोर्टी स्टबमफलर, आकर्षक हेडलैंप क्लस्टर और टेक्स्चर्ड फ्लोरबोर्ड से लैस इस स्कूटर में डायमंड कटअलाॅय व्हील्स लगाए गए हैं, जो इसे विशिष्ट स्टाइल स्टेटमेंट बनाते है।
 
परफाॅर्मेंस
टीवीएस रेसिंग वंशावली वाले TVS NTORQ 125 की परफाॅर्मेंस बेहतरीन है। टीवीएस रेसिंग स्कूटर टीम का पिछले 4 वर्षों से इंडियन स्कूटर रेसिंग चैम्पियनशिप्स जीतने का रिकाॅर्ड है। TVS NTORQ 125 में नई पीढ़ी का  CVTi-REVV 124.79cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वाल्व, एयर-कूल्ड एसओएचसी इंजन लगा है, जो 6.9kW@7500 rpm (9.4 PS) और 10.5 Nm@5500 rpm ताकत प्रदान करता है। इंजन का अतिरिक्त वाल्वस्कूटर की परफाॅर्मेंस बढ़ाता है, जिससे 95 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार और शानदार एक्सलरेशन मिलता है। TVS NTORQ 125 में अनूठा एग्जाॅस्टनोट भी है।
 
कनेक्टेड टैक्नोलाॅजी
TVS NTORQ 125  TVS SmartXonnect ’ है, जो एक इनोवेटिव ब्ल्यूटूथ – इनेबल्ड टैक्नोलाॅजी है, जिसे विशिष्ट NTORQ मोबाइल ऐप्लीकेशन से जोड़ा गया है जिसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। TVS SmartXonnect* में अपने सेगमेंट में पहली बार पूर्ण डिजिटल स्पीडोमीटर है, जिसमें नेविगेशन असिस्ट, टाॅप स्पीड रिकाॅर्डर, इन-बिल्टलैप-टाइमर, फोन बैटरी स्ट्रेंथडिस्प्ले, अंतिम पाक्र्ड लोकेशन असिस्ट, सर्विस रिमाइंडर, ट्रिपमीटर और मल्टी-राइड स्टैटिक मोड्स जैसे स्ट्रीट एवं स्पोर्ट सहित 55 अनूठे फीचर्स हैं।
 
आराम, सुरक्षा एवं सुविधा
TVS NTORQ 125 के एरगोनाॅमिक्स को सवारी के लिए बेहतरीन आराम और सुगमता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। स्कूटर में चौड़े 110x80x12 ट्यूबलेस टायर्स के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन तथा लिस्टटर्निंग रेडियस लगा है, जो सभी तरह के रास्तों में चलने की सुविधा प्रदान करता है। पास बाय स्विच, डुअल साइड स्टीयरिंग लाॅक, पार्किंग ब्रेक्स और इंजन किलस्विच जैसे फीचर्स सवारी के अनुभव को शानदार बनाते हैं।इस्तेमाल में आसानी के लिए TVS NTORQ 125 में एक्सटर्नल फ्यूलफिल, यूएसबी चार्जर, सीट के अंदर ज्यादा स्टोरेज और टीवीएस पेेंटेनटेड EZ सेंटर स्टैंड लगा है।फिलहाल यह स्कूटर सवारी की अधिकतम सुरक्षा के लिए डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है।
 
यूनिक डेटा इमरनिंग लैंप्स (डीआरएल) से लैस TVS NTORQ 125 मैट येलो, मैटग्रीन, मैटरेड तथा मैैटव्हाइट (डिस्क) रंगों में उपलब्ध है। इसमें ऐसे 30 फीचर्स जोड़े गए हैं जो उद्योग में पहली बार पेश किए गए हैं। TVS NTORQ  125 को 63,750/रु की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध कराया गया है (एक्स.शोरूम)

Comments are closed.